फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
प्रतिनिधि, फतेहपुरप्रखंड के धसनिया पंचायत अंतर्गत धुतला गांव स्थित मैदान में फटाफट क्रिकेट टूनामेंट का उदघाटन जिप सदस्य प्रभाष हेंब्रम ने फीता काटकर किया. मौके पर श्री हेंब्रम ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, […]
प्रतिनिधि, फतेहपुरप्रखंड के धसनिया पंचायत अंतर्गत धुतला गांव स्थित मैदान में फटाफट क्रिकेट टूनामेंट का उदघाटन जिप सदस्य प्रभाष हेंब्रम ने फीता काटकर किया. मौके पर श्री हेंब्रम ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यहां के खिलाड़ी में भी धौनी बनने की क्षमता है, बस इसे निखारने की जरूरत है. मौके पर टूनार्मेंट का प्रथम मैच खुटाबांध एवं चापुडि़या के बीच खेला गया. जिसमें खूटाबांध टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 79 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी चापुडि़या की टीम ने 10 ओवर खेलकर भी लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाया. मौके पर मदन महतो मुकेश यादव राकेश यादव, ललन यादव, शिलाजीत चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.———————————-फौटो है 25 जाम 14उदघाटन करते जिप सदस्य.
