सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के समीप लावारिस कार

फोटो अंग्रेज को कह दिये हैं.आठ दिन से खड़ी है उक्त कार, सुरक्षा गार्ड को भी जानकारी नहीं एसडीपीओ को दी गयी सूचना, जांच में जुटी पुलिससंवाददाता, देवघरसदर अस्पताल के कैदी वार्ड के आगे दो नंबर गेट के समीप एक लावारिस इंडिगो कार (जेएच 15 डी 8048) करीब एक सप्ताह से खड़ी है. उक्त कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:05 PM

फोटो अंग्रेज को कह दिये हैं.आठ दिन से खड़ी है उक्त कार, सुरक्षा गार्ड को भी जानकारी नहीं एसडीपीओ को दी गयी सूचना, जांच में जुटी पुलिससंवाददाता, देवघरसदर अस्पताल के कैदी वार्ड के आगे दो नंबर गेट के समीप एक लावारिस इंडिगो कार (जेएच 15 डी 8048) करीब एक सप्ताह से खड़ी है. उक्त कार किसने वहां कब खड़ा किया, इसकी जानकारी न ही कैदी वार्ड के सुरक्षाकर्मी को है और न ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मी को भी इसकी भनक है. उक्त कार अस्पताल कैंपस के लिये चर्चा का विषय बना हुआ है. कार का शीशा बंद व दरवाजा लॉक है. कार पर धूल जम गया है. काफी खोजबीन के बाद भी उक्त लावारिस कार के मालिक का पता नहीं चल सका. उक्त कार जिस स्थल पर खड़ी है, उसके सामने अस्पताल के सफाई कर्मियों का आवास भी है. बावजूद कार के बारे में इन लोगों को भी कोई भनक नहीं है. लावारिस कार के बारे में रविवार को ही किसी मीडियाकर्मी द्वारा नगर थाने को सूचित किया गया था, लेकिन थाने द्वारा इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया गया. सोमवार सुबह में मामले की सूचना एसडीपीओ दीपक पांडेय को दी गयी. एसडीपीओ के नर्देश पर नगर पुलिस मामले की जांच में अस्पताल पहुंची और लावारिस कार के निगरानी की जम्मेवारी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version