छठ पूजा के पारंपरिक गीतों से गुंजायमान हुआ शहर

फोटो अजय में कैप्सन : कैसेट दूकान में सजा छठ मईया के अल्बम व गीत. – कद्दू भात के बाद खरना आज – आज भी बाजार में शारदा सिन्हा व अनुराधा पौडवाल, कल्पना, देवी संवाददाता, देवघर वैसे तो हर साल बाजार में छठ पूजा से संबंधित नये-नये कैसेट लांच किये जाते हैं. मगर अब भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:05 PM

फोटो अजय में कैप्सन : कैसेट दूकान में सजा छठ मईया के अल्बम व गीत. – कद्दू भात के बाद खरना आज – आज भी बाजार में शारदा सिन्हा व अनुराधा पौडवाल, कल्पना, देवी संवाददाता, देवघर वैसे तो हर साल बाजार में छठ पूजा से संबंधित नये-नये कैसेट लांच किये जाते हैं. मगर अब भी बाजार में छठ पूजा के पारंपरिक गीत ही छाये हुए हैं. वर्षों पहले गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में सजे अल्बम छठी मईया के गीत, गायिका देवी के आवाज में बहंगी छठी माई के जय, कल्पना की आवाज में महिमा छठ मईया के अपार, अनुराधा पौडवाल के सुर में छठी मईया, छैला बिहारी व कल्पना की आवाज में छठ पूजा, शारदा सिन्हा की ही आवाज में अरग आदि चिर-परिचित कैसेट बाजार में छाये हुए हैं. इस संबंध में टावर चौक के समीप सीडी कैसेटों के विक्रेता विनोद केसरी ने बताया कि हर साल छठ पूजा से पहले नया कैसेट व सीडी बाजार में लांच होता है. मगर कुछ दिनों तक उसे सुनने के बाद लोग फिर से पुराने गीतों पर ही ध्यान केंद्रित कर देते हैं. यही वजह है कि पिछले कई दशकों से शारदा सिन्हा व अनुराधा पौडवाल के सुर में सजी छठी मईया के गीत भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है.

Next Article

Exit mobile version