शिवगंगा तट पर चला वाहन चेकिंग अभियान
ोटो संजीव में री नेम है.- शिवगंगा पर लगे अवैध वाहनों से वसूला फाइनप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंगा घाट पर लगे अवैध वाहनों से सोमवार को पुलिस ने जमकर फाइन वसूला. थाने के नवपदस्थापित एएसआइ आशा मिश्रा ने सुबह 10 बजे से करीब दो घंटे तक क्षेत्र में लगे अवैध टेंपू सहित अन्य […]
ोटो संजीव में री नेम है.- शिवगंगा पर लगे अवैध वाहनों से वसूला फाइनप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंगा घाट पर लगे अवैध वाहनों से सोमवार को पुलिस ने जमकर फाइन वसूला. थाने के नवपदस्थापित एएसआइ आशा मिश्रा ने सुबह 10 बजे से करीब दो घंटे तक क्षेत्र में लगे अवैध टेंपू सहित अन्य वाहनों के कागजात व लाइसेंस की जांच करने के साथ नो पार्किंग जोन में प्रवेश करने वाले वाहनों से कुल 1500 रुपये फाइन लिया गया. मौके पर पुलिस बल राजीव कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद थे.