थमी मॉनसून की बारिश
देवघर: संताल परगना में मॉनसून बिल्कुल समय पर दस्तक दे चुकी है. इस कारण कई दिनों से देवघर समेत संताल परगना के अन्य जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती थी. लेकिन, संताल परगना में मॉनसून जोरदार ढंग से नहीं आयी है. इसलिए पिछले तीन दिनों से देवघर में धूप व उमस भरी गरमी है. मौसम […]
देवघर: संताल परगना में मॉनसून बिल्कुल समय पर दस्तक दे चुकी है. इस कारण कई दिनों से देवघर समेत संताल परगना के अन्य जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती थी. लेकिन, संताल परगना में मॉनसून जोरदार ढंग से नहीं आयी है.
इसलिए पिछले तीन दिनों से देवघर में धूप व उमस भरी गरमी है. मौसम विभाग के अनुसार देवघर में अभी यह स्थिति बनी रहेगी, चूंकि मॉनसून की बारिश का रुख दूसरी ओर हो चुका है.
48 से 72 घंटे तक आसमान साफ रहने की संभावना है. मैट्रोलॉजिकल सेंटर रांची के निदेशक जेके मोहंती ने बताया कि मॉनसून खुल कर संताल परगना में नहीं आया है, इस कारण छिटपुट बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. लेकिन, देवघर समेत दुमका व जामताड़ा जिले में अगले दो दिनों तक धूप बरकरार रहेगी.