दुरुस्त रहेगी संचार व्यवस्था, विभाग तैयार

देवघर: श्रावणी मेले में संचार नेटवर्क दुरुस्त करने को लेकर बीएसएनएल तैयार है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी प्रशासनिक शिविरों में टेलीफोन सेवा बहाल होनी है. ताकि मेले के दौरान संचार सेवा की मदद लेकर एक-दूसरे शिविर से संपर्क साध समस्याओं का निबटान कर सकें. इस संबंध में बीएसएनएल के एसडीइ (फोंस) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

देवघर: श्रावणी मेले में संचार नेटवर्क दुरुस्त करने को लेकर बीएसएनएल तैयार है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी प्रशासनिक शिविरों में टेलीफोन सेवा बहाल होनी है. ताकि मेले के दौरान संचार सेवा की मदद लेकर एक-दूसरे शिविर से संपर्क साध समस्याओं का निबटान कर सकें. इस संबंध में बीएसएनएल के एसडीइ (फोंस) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान जिला प्रशासन प्रत्येक वर्ष बीएसएनएल से 20-22 कनेक्शन लेती है.

स्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग भी कई कनेक्शन लेती है. मगर अब तक इन सबके लिए विभागीय आवेदन बीएसएनएल को नहीं मिला है. हालांकि 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रवणी मेला को देखते हुए बीएसएनएल की ओर से आवश्यक उपकरणों की डिमांड टीडीएम कार्यालय को भेज दी गयी है. एसडीइ श्री कुमार ने बताया कि सप्ताह भर के अंदर सारे आवश्यक उपकरण देवघर कार्यालय पहुंच जायेंगे. बाद में विभाग वार आवेदन आने पर कनेक्शन लगाया जाना है.

रेलवे ने दिये आठ कनेक्शन के लिए आवेदन
मेले के दौरान समुचित सेवा बहाल करने के लिए रेलवे ने बीएसएनएल कार्यालय में आवेदन देकर आठ कनेक्शन की मांग की है. जल्द ही कनेक्शन आवंटित कर दिया जायेगा. इससे पूर्व रेलवे की ओर से अपने शिविरों के लिए मात्र तीन-चार कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती थी. मगर देवघर स्टेशन के विकास व देवघर-दुमका और देवघर-चानन के लिए ट्रेनों का संचालन होने से संचार व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version