केनमनकाठी गांव में चला स्वच्छता अभियान
तसवीर है राजीव के फोल्डर में संवाददाता, जसीडीह भारत स्वाभिमान न्यास सह पंतजली योग समिति तथा युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान को लेकर बुधवार को देवघर प्रखंड के केनमनकाठी गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया. इस अवसर पवन कुमार यादव, महेश कुमार, ओंकार दास, दिवाकर कुमार, सागर कुमार, योगेश कुमार दास, वरूण कुमार, मंटू […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में संवाददाता, जसीडीह भारत स्वाभिमान न्यास सह पंतजली योग समिति तथा युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान को लेकर बुधवार को देवघर प्रखंड के केनमनकाठी गांव में साफ-सफाई अभियान चलाया. इस अवसर पवन कुमार यादव, महेश कुमार, ओंकार दास, दिवाकर कुमार, सागर कुमार, योगेश कुमार दास, वरूण कुमार, मंटू कुमार दर्वे, ललन कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने केनमनकाठी गांव में झाड़ू लगा कर जहां-तहां जमा गंदगी की सफाई की. साथ ही ग्रामीणों को गंदगी से बचने तथा अपने-अपने घरों व गली को साफ बनाये रखने का अनुरोध किया.