जसीडीह में हर्षोल्लास से मना छठ पर्व

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह भगवान सूर्य की आराधना का पर्व छठ जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्रता के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर जसीडीह के धर्मपुर स्थित दूबे तालाब छठ घाट, सिमरिया (हनुमान नगर) के जमुनिया तालाब छठ घाट, संथाली मुहल्ला के बेहरा बांध छठ घाट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह भगवान सूर्य की आराधना का पर्व छठ जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्रता के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर जसीडीह के धर्मपुर स्थित दूबे तालाब छठ घाट, सिमरिया (हनुमान नगर) के जमुनिया तालाब छठ घाट, संथाली मुहल्ला के बेहरा बांध छठ घाट, मधुवागढ़ा तालाब छठ घाट, रोहिणी के नौका बांध व बड़का बांध छठ घाट, नावाडीह गांव स्थित अजय नदी छठ घाट, जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डढ़वा नदी छठ घाट, मानिकपुर के समीप डड़वा नदी छठ घाट सहित अन्य घाटों में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दान किया. वही एमएफसी क्लब ने दूबे तालाब, हनुमान नगर छठ पूजा समिति ने जमुनिया तालाब छठ घाट,बीषहरी क्लब संथाली ने बेहराबांध,रोहिणी छठ व्रत सेवा समिति ने नौका,बांध और बड़का बांध, डढ़वा नदी छठ पूजा समिति ने छढ़वा नदी छठ घाट, नावाडीह छठ पूजा समिति ने अजय नदी छठ घाट सहित अन्य छठ पूजा समिति ने छठ व्रतियों एवं भक्तों की सुविधाओं के लिए छठ घाट में रोशनी,दूध,अगरबत्ति, पूजा सामग्री आदि की व्यवस्था की थी. साथ ही कई छठ घाटों में पंडाल व मंदिर बना कर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. छठ घाट आकर्षक लाइट से जगमगा रहे थे तथा छठ गीतों से पूरा वातावतरण छठमय बना रहा. इधर, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर छठ घाटों पर व्रतियों एवं भक्तों की सुविधा व सुरक्षा के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version