सलोनाटांड़ से अगवा लड़की बरामद
– नगर पुलिस ने भेजा मेडिकल जांच के लिए- जसीडीह स्टेशन से बरामद हुई थी अपहृतादेवघर. नगर थानांतर्गत सलोनाटांड़ मुहल्ले से 25 अक्तूबर को अगवा नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुरुवार को जसीडीह स्टेशन से बरामद किया. पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपहृता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]
– नगर पुलिस ने भेजा मेडिकल जांच के लिए- जसीडीह स्टेशन से बरामद हुई थी अपहृतादेवघर. नगर थानांतर्गत सलोनाटांड़ मुहल्ले से 25 अक्तूबर को अगवा नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुरुवार को जसीडीह स्टेशन से बरामद किया. पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपहृता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को अपहृता ने बताया कि अगवा करने के बाद उसे दिल्ली ले जाया गया था. लगातार बढ़ रहे पुलिस दबाव के कारण आरोपित ने पहुंचा कर यहां छोड़ भागा. इसकी सूचना पाकर नगर पुलिस पहुंची और बरामद किया. बताया जाता है कि अपहृता के परिजनों ने पुत्री को अगवा करने की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 647/14 के तहत दर्ज करायी थी. मामले में सलोनाटांड़ मुहल्ला निवासी रोहित महथा समेत उसके पिता प्रदीप महथा व मां अंजू देवी को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस ने उनलोगों के गुप्त ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है.