profilePicture

प्रतिनिधि, पालोजोरी 2

चुनाव आचार संहिता के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हटाये पेस्टर बैनर प्रतिनिधि, पालोजोरीचुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पालोजोरी बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न पार्टी नेताओं द्वारा लगाये गये पोस्टर बैनर को कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया जा रहा है़ गुरुवार को भी पालोजोरी मुख्य बाजार में लगे कई शुभकामना संदेश के बैनर व होर्डिंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

चुनाव आचार संहिता के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हटाये पेस्टर बैनर प्रतिनिधि, पालोजोरीचुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पालोजोरी बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न पार्टी नेताओं द्वारा लगाये गये पोस्टर बैनर को कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया जा रहा है़ गुरुवार को भी पालोजोरी मुख्य बाजार में लगे कई शुभकामना संदेश के बैनर व होर्डिंग को उतारा़ 27 अक्तूबर को एसडीओ एनके लाल ने अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव पूर्व धारा 144 लगाते हुए इसका पालन अगले आदेश तक करने का निर्देश जारी किया है़ चुनाव को देखते हुए सरकारी व सार्वजनिक स्थानों में लगाये गये बैनर पोस्टर को अविलंब हटाये जाने को लेकर पार्टी से संबंधित लोगों व अधिकारियों को सक्रिय होने की बात कही है़ बीडीओ विशाल कुमार ने इसके आलोक मंे एक नवंबर को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है, ताकि इसका कड़ाई से पालन हो सके़ निर्वाची पदाधिकारी एक नवंबर को करेंगे बैठक प्रतिनिधि, पालोजोरीविधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड प्रशासन ने एक नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न चुनाव कोषांग के प्रभारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है़ बीडीओ विशाल कुमार ने बताया कि चुनाव में विधि व्यवस्था के साथ आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए कोषांग प्रभारी व राजनीतिक दलों व प्रतिनिधियों के साथ एक नवंबर को बैठक होगी़ बैठक में आमजनों को प्रशासन से जोड़ कर सभी के सहयोग से अचार संहित का अनुपालन करने पर विचार विमर्श किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version