गोशाला से निकली भव्य गो शोभा यात्रा

फोटो अंगरेज व दिनकर के फोल्डर में -गो पूजन कर निकली यात्रा -छोटे-छोटे बच्चे बने श्रीकृष्ण, राधा -शहर के मुख्य मार्गों में किया भ्रमण -गो माता की जयकारा से गूंजा शहर -आज गोपाष्टमी पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाददाता, देवघरगोपाष्टमी के अवसर पर झौंसागढ़ी स्थित गोशाला समिति के तत्वावधान में भव्य गो शोभायात्रा निकाली गयी. इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

फोटो अंगरेज व दिनकर के फोल्डर में -गो पूजन कर निकली यात्रा -छोटे-छोटे बच्चे बने श्रीकृष्ण, राधा -शहर के मुख्य मार्गों में किया भ्रमण -गो माता की जयकारा से गूंजा शहर -आज गोपाष्टमी पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाददाता, देवघरगोपाष्टमी के अवसर पर झौंसागढ़ी स्थित गोशाला समिति के तत्वावधान में भव्य गो शोभायात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ गोशाला मुख्य गेट पर गो पूजन सह आरती के साथ की गयी. शोभा यात्रा दिन के 11 बजे बैनर, झंडा, बैंड पार्टी से सुसज्जित होकर गोशाला परिसर से निकली. यह मंदिर मोड़, एसबी राय रोड, आजाद चौक, टावर चौक होते हुए पुन: आजाद चौक, लक्ष्मी मार्केट, धोबी टोला, आसाम एक्सेस रोड आदि शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करते हुए गोशाला आकर समाप्त हुई. इसमें छोटे-छोटे बच्चे श्रीकृष्ण, राधा, राम, लक्ष्मण आदि बन कर शामिल हुए. गो माता के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. इस संबंध में समिति के उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि लोगों में गौ माता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गौ शोभा यात्रा निकाली गयी. 31 अक्तूबर गोपाष्टमी के दिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में सचिव रमेश बाजला, विनोद सुल्तानियां, प्रेम अग्रवाल, रमेश मंुदड़ा, बजरंग बथवाल, पवन कुमार, राजेश टिबड़ेवाल, सुरेश छावछरिया आदि दर्जनों लोग लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version