सूर्य नारायण मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघर छठ पूजा के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर स्थित सूर्य नारायण मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इसमें शिवभक्त श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय छठव्रती शामिल हुए. छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सीधे बाबामंदिर परिसर पहुंचे. वहां बाबा की पूजा कर नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघर छठ पूजा के अवसर पर बाबा मंदिर परिसर स्थित सूर्य नारायण मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इसमें शिवभक्त श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय छठव्रती शामिल हुए. छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सीधे बाबामंदिर परिसर पहुंचे. वहां बाबा की पूजा कर नारायण मंदिर व सूर्य नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. गुरुवार को मंदिर का पट सुबह 03 :05 में खुला. सरकारी पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही जय शिव, बोल बम के जयकारा से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. सभी को कतारबद्ध कर मंदिर में प्रवेश कराया गया. मंदिर परिसर में भीड़ अधिक रहने से भक्तों को नियंत्रित करने में पुलिस बलों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी. भक्तों को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराने में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित अन्य मंदिर कर्मी लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version