पाकुड़ में किया चक्का जाम

पाकुडि़या/ अमड़ापाड़ा (पाकुड़). संताल परगना आदिवासी सुरक्षा समिति द्वारा आहूत संताल परगना बंद का असर जिले में देखा गया. समिति के लोगों द्वारा पाकुडि़या व आमड़ापाड़ा में घंटों सड़क जाम कर दिया. सभी संताल परगना कानून 1855 व 1857 में किये जाने वाले संशोधन का विरोध कर रहे थे. जाम के कारण आवागमन पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

पाकुडि़या/ अमड़ापाड़ा (पाकुड़). संताल परगना आदिवासी सुरक्षा समिति द्वारा आहूत संताल परगना बंद का असर जिले में देखा गया. समिति के लोगों द्वारा पाकुडि़या व आमड़ापाड़ा में घंटों सड़क जाम कर दिया. सभी संताल परगना कानून 1855 व 1857 में किये जाने वाले संशोधन का विरोध कर रहे थे. जाम के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ. बाद में पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम टूटा. अमड़ापाड़ा में छोटापहाड़पुर, सलपतरा, पाडेरकोला आदि स्थानों में एसपीटी एक्ट में किये जाने वाले संशोधन के खिलाफ सड़क जाम किया गया. उधर झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र के विरोध में प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version