लापता युवती भटक कर पहुंची गिद्धौर
देवघर. नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन निवासी युवती भटकते हुए बिहार अंतर्गत जमुई जिले के गिद्धौर पहुंच गयी. किसी ने जब उसे गिद्धौर थाना पहुंचाया तब वहां के थानाध्यक्ष ने यह सूचना मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस की टीम गिद्धौर थाना गयी और युवती को बरामद कर लाया. पुलिस […]
देवघर. नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन निवासी युवती भटकते हुए बिहार अंतर्गत जमुई जिले के गिद्धौर पहुंच गयी. किसी ने जब उसे गिद्धौर थाना पहुंचाया तब वहां के थानाध्यक्ष ने यह सूचना मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस की टीम गिद्धौर थाना गयी और युवती को बरामद कर लाया. पुलिस के अनुसार रीति रानी 25 अक्तूबर को मां को खोजने के लिए बाजार निकली थी. इसी क्रम में वह भटकते हुए गिद्धौर पहुंची थी. नगर पुलिस ने उसकी मां को बुला कर हवाले कर दिया.