गनजोरा-औरपा मार्ग का पुलिया बना जानलेवा

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमसंवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत गनजोरा-औरपा मार्ग के बीच डरूवा बीयर के लिए बनायी गयी पुलिया जर्जर होने से जानलेवा बन गया है. सोनू कुमार यादव,अब्दुल अकोर, मो अजीज, मुरारी राउत, मुर्शिद अंसारी, जालेश्वर मांझी, बालदेव रजक, दारो मांझी आदि ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व डरूवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:08 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमसंवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत गनजोरा-औरपा मार्ग के बीच डरूवा बीयर के लिए बनायी गयी पुलिया जर्जर होने से जानलेवा बन गया है. सोनू कुमार यादव,अब्दुल अकोर, मो अजीज, मुरारी राउत, मुर्शिद अंसारी, जालेश्वर मांझी, बालदेव रजक, दारो मांझी आदि ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व डरूवा बीयर को लेकर गनजोरा-औरपा मार्ग के रास्ते पुलिया बनवायी गयी थी. लेकिन पुलिया के रख-रखाव की अनदेखी के कारण जर्जर हो गड्डा में तब्दील हो गया है. इसकी जानकारी कई बार पदाधिकारियों को दी गयी. लेकिन किसी ने भी जर्जर पुलिया बनाने को लेकर पहल नहीं की. इन लोगों ने कहा कि इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में कभी भी कोई वाहन पुलिया के गड्ढा में फंस कर दुर्घटना का कारण बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version