दुष्कर्म के आरोपित की नहीं हुई मेडिकल जांच
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र में अबोध बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड के आरोपित चित्तोलिोढि़या निवासी विष्णुदेव मंडल की मेडिकल जांच रविवार को सदर अस्पताल में नहीं हो सकी. कांड के आइओ जगदेव पाहन तिर्की आरोपित को लेकर सदर अस्पताल गये भी थे किंतु रविवार रहने के कारण मेडिकल बोर्ड गठित नहीं हो सका. ऐसे […]
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र में अबोध बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड के आरोपित चित्तोलिोढि़या निवासी विष्णुदेव मंडल की मेडिकल जांच रविवार को सदर अस्पताल में नहीं हो सकी. कांड के आइओ जगदेव पाहन तिर्की आरोपित को लेकर सदर अस्पताल गये भी थे किंतु रविवार रहने के कारण मेडिकल बोर्ड गठित नहीं हो सका. ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपित की मेडिकल जांच सोमवार को होने की संभावना है.