खेल के लिए.. नौखेता ने भलविंधा को हराया
सारवां. प्रखंड क्षेत्र के नौखेता मैदान में इसलामी हिंद क्लब नौखेता द्वारा आयोजित फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल नौखेता व भलविंधा के बीच खेला गया. इस दौरान नौखेता ने भलविंधा को हराया. सदस्य कासीर अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. विजेता टीम को कप दिया गया. उप विजेता टीम के […]
सारवां. प्रखंड क्षेत्र के नौखेता मैदान में इसलामी हिंद क्लब नौखेता द्वारा आयोजित फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल नौखेता व भलविंधा के बीच खेला गया. इस दौरान नौखेता ने भलविंधा को हराया. सदस्य कासीर अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. विजेता टीम को कप दिया गया. उप विजेता टीम के कप्तान को छोटा कप प्रदान किया गया. अन्य टीमों के बीच सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. संचालन में रेफरी प्रमोद यादव व राजेश कुमार ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर क्लब के मजीद अंसारी, मुबारक अंसारी, मामुद अंसारी, जमरूद्धीन अंसारी, अफजल अंसारी,खलील अंसारी, नसीम अंसारी , फिरोज अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.