ऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशान
संवाददाता, जसीडीह जसीडीह-देवघर के बीच सवारी लेकर चलने वाले ऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं. आरएम शर्मा, विकास, राकेश आदि यात्रियों ने बताया कि जब से बैद्यनाथधाम स्टेशन से रांची-बैद्यनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस को देवघर स्टेशन कर दिया गया है, उस समय से अधिकतर यात्री जसीडीह स्टेशन से इंटरसीटी से […]
संवाददाता, जसीडीह जसीडीह-देवघर के बीच सवारी लेकर चलने वाले ऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं. आरएम शर्मा, विकास, राकेश आदि यात्रियों ने बताया कि जब से बैद्यनाथधाम स्टेशन से रांची-बैद्यनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस को देवघर स्टेशन कर दिया गया है, उस समय से अधिकतर यात्री जसीडीह स्टेशन से इंटरसीटी से आवागमन करते हैं. इन लोगों ने कहा कि रात में जब इंटरसीटी ट्रेन जसीडीह पहुंचती है, तो देवघर जाने वाले अधिकतर यात्री जसीडीह से ऑटो का सहारा लेते है. लेकिन यात्रियों की भीड़ देख ऑटो चालक मनमानी तरीके से अधिक भाड़ा की मांग करते हैं. ऐसे में यात्रियों को हर दिन परेशानी से जुझना पड़ रहा है. इन लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऑटो चालकों की मनमाने रवैये पर अंकुश लगा कर यात्रियों को परेशानी से निजात दिलायी जाये.