सदर अस्पताल में युवक को घोषित किया ब्रॉड डेड
देवघर. सोमवार सुबह सदर अस्पताल के डॉक्टर ने टावर चौक के समीप निवासी कारू केसरी (30) को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. परिजनों ने उसे गेसपिन की हालत में सुबह करीब 8:35 बजे सदर अस्पताल लाया था. डॉक्टर ने देखा तो पल्स-बीपी नहीं मिल रहा था. परिजनों के अनुसार उसकी मौत हर्ट अटैक से हुई. […]
देवघर. सोमवार सुबह सदर अस्पताल के डॉक्टर ने टावर चौक के समीप निवासी कारू केसरी (30) को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. परिजनों ने उसे गेसपिन की हालत में सुबह करीब 8:35 बजे सदर अस्पताल लाया था. डॉक्टर ने देखा तो पल्स-बीपी नहीं मिल रहा था. परिजनों के अनुसार उसकी मौत हर्ट अटैक से हुई. डॉक्टर ने संदिग्ध हालत देख मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.