देवघर के तीन बालिकाओं का नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन

फोटो दिनकर के फोल्डर में तीनों के नाम से है-तीनों है देवघर मातृमंदिर बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा-पांच से पटना में होगी नेशनल कबड्डी प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरदेवघर के तीन बालिका खिलाड़ी नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. यह पटना में पांच नवंबर से शुरू हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए तीनों खिलाड़ी देवघर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 11:02 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में तीनों के नाम से है-तीनों है देवघर मातृमंदिर बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा-पांच से पटना में होगी नेशनल कबड्डी प्रतियोगितासंवाददाता, देवघरदेवघर के तीन बालिका खिलाड़ी नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. यह पटना में पांच नवंबर से शुरू हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए तीनों खिलाड़ी देवघर से बोकारो के लिए रवाना हुई. उन्हें नेशनल रेफरी आलोक कुमार ने रवाना किया. इस संबंध में आलोक ने बताया कि देवघर की पूजा कुमारी, नेहा कुमारी व कुमारी प्राची का चयन सब जूनियर नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट के लिए हुआ है. तीनों इंटरसिटी से बोकारो के लिए रवाना हुई. वहां से मंगलवार को पटना के लिए स्टेट टीम के साथ रवाना होगी. वहां पांच से नौ नवंबर तक टूर्नामेंट चलेगा. जिले में बालिकाएं लगातार नेशनल टूर्नामेंट में दस्तक दे रही हैं. यहां की लड़कियां खेल में आगे आ रही हैं. यह खुशी की बात है. सभी लड़कियां मातृमंदिर बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है. खिलाडि़यों को जिला कबड्डी संघ के सचिव राम प्रवेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र देव आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.