-भगवान नारायण का जल से निकलने का मनाया जश्न-दीप जला कर किया स्वागतसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में भगवान नारायण के जल से निकलने की खुशी में शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शिवगंगा तट पर एकत्रित हो गयी. शाम होते ही तट के आस-पास दीप जला कर भगवान के निकलने का जश्न मनाया गया. इससे देखते ही देखते तट की अधिकांश सीढि़यां दीपों से पट गयी. कई लोगों ने शिवगंगा में स्नान कर जप व स्वाध्याय किया. तट के पास बैठ कर दीप को प्रणाम कर मंगलकामना की. विदित हो कि चातुर्मास्य हरिशयनी एकादशी को भगवान जल में प्रवेश किये थे. प्रबोधिनी एकादशी उर्फ देवोत्थान एकादशी को जल से बाहर निकलते हैं. इस दिन स्नान, दान, जप, होम, नारायण पूजन व ब्राह्मण भोजन का विशेष महत्व है.
शिवगंगा तट पर महिलाओं ने जलाया दीप
-भगवान नारायण का जल से निकलने का मनाया जश्न-दीप जला कर किया स्वागतसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में भगवान नारायण के जल से निकलने की खुशी में शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शिवगंगा तट पर एकत्रित हो गयी. शाम होते ही तट के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है