दहेज हत्यारोपित पुलिस पकड़ से बाहर, केस उठाने की धमकी
– एसपी को दिया आवेदनविधि संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना के करमाटांड़ गांव निवासी बलराम वर्मा ने देवघर एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि सोनारायठाढ़ी थाना कांड संख्या 111/14 के आरोपितों द्वारा उन्हें केस उठाने की धमकी दी जा रही है. सरकार बनाम राजू वर्मा व अन्य में कुछ छह नामजद हैं जिसमें से […]
– एसपी को दिया आवेदनविधि संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना के करमाटांड़ गांव निवासी बलराम वर्मा ने देवघर एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि सोनारायठाढ़ी थाना कांड संख्या 111/14 के आरोपितों द्वारा उन्हें केस उठाने की धमकी दी जा रही है. सरकार बनाम राजू वर्मा व अन्य में कुछ छह नामजद हैं जिसमें से राजू वर्मा, विपद वर्मा और सुशीला देवी को पुलिस गिरफ्तार कर ली है, लेकिन इस केस के अन्य तीन नामजद पुलिस पकड़ से बाहर है. आवेदन में उल्लेख है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के चलते आरोपितों ने कर दी थी. घटना के संबंध में बलराम वर्मा ने एफआइआर दर्ज कराया है जिसमें दहेज हत्या की धारा 304 बी लगायी गयी है.