एसके यूनिवर्सिटी बालिका खो-खो टीम गठित
फोटो दिनकर के फोल्डर में खो-खो के नाम से- कुल 14 खिलाडि़यों का हुआ चयन- दो रखा गया है प्रतीक्षा सूची-आरडी बाजला, एएस कॉलेज व एसपी कॉलेज दुमका से है चार-चार खिलाड़ीसंवाददाता, देवघरएसके यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में देवघर के रमा देवी बाजला महाविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाडि़यों […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में खो-खो के नाम से- कुल 14 खिलाडि़यों का हुआ चयन- दो रखा गया है प्रतीक्षा सूची-आरडी बाजला, एएस कॉलेज व एसपी कॉलेज दुमका से है चार-चार खिलाड़ीसंवाददाता, देवघरएसके यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में देवघर के रमा देवी बाजला महाविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाडि़यों का चयन एसके यूनिवर्सिटी बालिका खो-खो टीम के लिए किया गया. इसमें कुल 14 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. इसमें 12 नियमित व दो प्रतीक्षा सूची में रखी गयी हैं. इस संबंध में डा नंदन किशोर द्विवेदी ने बताया कि टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले तीन कॉलेजों से चार-चार खिलाडि़यों का चयन किया गया है. यह टीम अंतर विश्वविद्यालय खो-खो टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. विदित हो कि एसके यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय बालिका खो-खो प्रतियोगिता में रमा देवी बाजला कॉलेज, एसपी कॉलेज दुमका, जामताड़ा कॉलेज, साहिबगंज कॉलेज, मधुपुर कॉलेज मधुपुर, एएस कॉलेज देवघर आदि छह कॉलेजों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था. खो-खो के एक्सपर्ट राम प्रवेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र देव, आलोक कुमार, संतोष सिंह, संजय सिंह, मुकुंद मिश्रा ने खिलाडि़यों के नामों की चयनित किये थे. चयनित खिलाडि़यों के नामबाजला कॉलेज से खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, स्वीटी कुमारी, रोजी कुमारी, एसपी कॉलेज दुमका से स्नेहलता कुमारी, मंजु मुर्मू, संगीता, सोनामुनी टुड्डू, एएस कॉलेज देवघर से पल्लवी गोस्वामी, सोनिका कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा वर्माप्रतीक्षा में चांदनी कुमारी, निशि कुमारी