profilePicture

अन्याय को दूर करने अवतार लिये श्री कृष्ण : सीताराम शास्त्री

फोटो दिनकर के फोल्डर में कथा के नाम से-बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त-हरि की जयकारा से गूंज रहा है कथा स्थलसंवाददाता, देवघरअत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण अवतरित हुए. कंश राज से लोगों को मुक्ति दिलायी. उक्त बातें सीताराम शास्त्री ने कही. शास्त्री जी शहर के वार्ड नं 26 रामपुर-पुनसिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में कथा के नाम से-बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त-हरि की जयकारा से गूंज रहा है कथा स्थलसंवाददाता, देवघरअत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण अवतरित हुए. कंश राज से लोगों को मुक्ति दिलायी. उक्त बातें सीताराम शास्त्री ने कही. शास्त्री जी शहर के वार्ड नं 26 रामपुर-पुनसिया के पोद्दार टोला स्थित शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि द्वापर युग में राजा कंश के साम्राज्य में अन्याय हो रहा था. भगवान ने जन्म लेकर नाश किया. अन्याय करनेवालों को मार कर असहाय व साधु-संतों को न्याय दिलाया. कालिया नाग को मार कर लोगों को आतंक से मुक्ति दिलायी. राम राज्य की स्थापना की. मौके पर भगवान का जन्मोत्सव दिखाया गया. लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर खुशी मनाये. पटाखे फोड़े. भजन-कीर्तन की प्रस्तुति की. संगीतमय कार्यक्रम में आचार्य सुधीर पांडेय, दीपक पांडेय आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. इसे सफल बनाने में रेखा देवी, शैल देवी, बसंती देवी, किरण, अंजु, जूही, शाबो देवी, पूनम, इंदू देवी, जुली देवी, रक्षा देवी, गीता देवी, लता देवी, द्रोपदी देवी, ज्योति, जय प्रकाश, नंदलाल, नरेश, गणेश पोद्दार, पवन वर्मा, दीपक, लालू वर्मा, नरेश राउत, आकाश कुमार, अमोद कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version