दलित की जमीन पर कब्जा करने का मामला कोर्ट आया

विधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश शरण सिंह की अदालत में मोहनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी शंकर दास ने पीसीआर दाखिल किया है. इस मामले में दीपक कुमार राव, रंजीत राव, नारायण राव, कुमुद रंजन राव तथा मनोज कुमार पाठक को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी दलित समुदाय से आता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

विधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश शरण सिंह की अदालत में मोहनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी शंकर दास ने पीसीआर दाखिल किया है. इस मामले में दीपक कुमार राव, रंजीत राव, नारायण राव, कुमुद रंजन राव तथा मनोज कुमार पाठक को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी दलित समुदाय से आता है. मौजा रिखिया के अंतर्गत एक जमीन का पावर ऑफ एटॉर्नी मिला है. परिवादी ने मोहनपुर सीओ को जमीन मापी का आवेदन दिया था और अंचल से अमीन मापी के लिए स्थल पर गया तो आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर जमा हो गये. कहा है कि जमीन मापी करने पर आरोपितों ने मना कर दी तथा परिवादी को जाति सूचक शब्द लगा कर गाली दिया. सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा दलित प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस केस को पंजीकृत कर न्यायिक दंडाधिकारी पीके शर्मा की अदालत में भेज दिया है.———–पानी भरने को लेकर झंझटदेवघर :मोहनपुर थाना के सिरसा नुनथर गांव निवासी मालती देवी ने शिकायतवाद दर्ज कराया है. इस मामले में अर्जुन मंडल के अलावा आठ लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि कुआं पर पानी भरने को लेकर विवाद हुआ जिसमें आरोपितों ने मारपीट की एवं घुस कर नकदी व कपड़े ले लिये.