नंदगांव का छोरा बरसाने की छोरी….

फोटो : रिखिया के नाम सेसंवाददाता, रिखियापीठ परमगुरु स्वामी सत्यानंद सरस्वती की प्रेरणा से रिखियापीठ में दो दिवसीय रासलीला बुधवार से शुरू हुआ. स्वामी निरंजनानंद सरस्वती व पीठाधीश्वरी स्वामी सत्यसंगानंद सरस्वती की उपस्थिति में वृंदावन के आदर्श बालकृष्ण रासलीला संस्थान के रासाचार्य स्वामी दुष्यंत शर्मा व उनके रास पार्टी द्वारा चांदनी रात में रासलीला प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

फोटो : रिखिया के नाम सेसंवाददाता, रिखियापीठ परमगुरु स्वामी सत्यानंद सरस्वती की प्रेरणा से रिखियापीठ में दो दिवसीय रासलीला बुधवार से शुरू हुआ. स्वामी निरंजनानंद सरस्वती व पीठाधीश्वरी स्वामी सत्यसंगानंद सरस्वती की उपस्थिति में वृंदावन के आदर्श बालकृष्ण रासलीला संस्थान के रासाचार्य स्वामी दुष्यंत शर्मा व उनके रास पार्टी द्वारा चांदनी रात में रासलीला प्रस्तुत किया गया. सुंदर नृत्य -संगीत के साथ कान्हा व गोपियों के रूप में वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला प्रस्तुत किया. भगवान श्री कृष्ण नंदगांव का छोरा व राधा बरसाने की छोरी के रूप में दुधिया रोशनी में यमुना नदी के किनारे इस रासलीला की प्रस्तुति ने कुछ क्षणों के लिए रिखिया को वृंदावन बना दिया. गोपियों के बीच भगवान श्री कृष्ण ने सुरीली बांसुरी बजाकर प्रेम की भक्ति का संदेश दिया. इस पे्रम की भक्ति के रस में देश-विदेश के भक्तों ने डुबकी लगायी. स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि पांच हजार वर्ष पूर्व यमुना नदी के किनारे भगवान श्री कृष्ण ने रासलीला के माध्यम से संपूर्ण जगत को प्रेम की भक्ति का संदेश दिया है. इस रासलीला से हमलोग प्रेम की भक्ति का मार्ग अपना सकते हैं. गुरुवार को भी संध्या छह से आठ बजे तक रासलीला का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version