श्रीराम हिंदू सेना की बैठक संपन्न

-प्रदेश संगठन प्रमुख दीपू पांडेय थे उपस्थित-वत्सपाल को बनाये प्रदेश उपाध्यक्ष-संगठन को मजबूती पर दिया गया जोरसंवाददाता, देवघरश्रीराम हिंदू सेना की महती बैठक हुई. इसमें प्रदेश संगठन प्रमुख दीपू पांडेय उपस्थित हुए. इसमें जिले में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. मौके पर सारठ निवासी वत्सपाल कुमार राय को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

-प्रदेश संगठन प्रमुख दीपू पांडेय थे उपस्थित-वत्सपाल को बनाये प्रदेश उपाध्यक्ष-संगठन को मजबूती पर दिया गया जोरसंवाददाता, देवघरश्रीराम हिंदू सेना की महती बैठक हुई. इसमें प्रदेश संगठन प्रमुख दीपू पांडेय उपस्थित हुए. इसमें जिले में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. मौके पर सारठ निवासी वत्सपाल कुमार राय को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा दीपू पांडेय ने की. इस संबंध में नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष वत्सपाल ने कहा कि सेना के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता देंगे. बैठक में चंदन सिंह, अमित राय, मनीष झा, रितेश राव, हलचल झा, सत्य नारायण झा, शिव नारायण झा आदि उपस्थित थे.