चुनाव कार्य से स्कूल बसों को मुक्त रखने की गुहार

देवघर. लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी स्कूल बसों को लगाये जाने की सूचना है. इसको लेकर कई स्कूल प्रबंधन परेशान है. क्योंकि अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में बस ले लिये जाने से तकरीबन दस दिन स्कूल बंद रखना पड़ा था. अब विधानसभा चुनाव में भी बस लिये जाने से पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

देवघर. लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी स्कूल बसों को लगाये जाने की सूचना है. इसको लेकर कई स्कूल प्रबंधन परेशान है. क्योंकि अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में बस ले लिये जाने से तकरीबन दस दिन स्कूल बंद रखना पड़ा था. अब विधानसभा चुनाव में भी बस लिये जाने से पढ़ाई बाधित होगी. इस संदर्भ में माउंट लिटेरा जी स्कूल के चेयरमैन एनके सिन्हा ने डीसी को पत्र लिखकर चुनाव कार्य से बस को मुक्त रखने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि उनका स्कूल देवघर शहर से छह किमी दूर रिखिया में है और बस ही एक मात्र साधन है. इसलिए उनके स्कूल बस को चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाये. श्री सिन्हा ने यह भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में उनके बस को लगाया गया था, कंजस्टेड रास्ते से बसों को ले जाया गया, जिससे बस काफी डैमेज हुआ है. चेयरमैन ने कहा है कि चुनाव कार्य में सहभागिता का वे विरोध नहीं करते हैं. प्रशासन का आदेश वे मानेंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन की मजबूरी भी प्रशासन समझे.

Next Article

Exit mobile version