जसीडीह नगर इकाई गठन को लेकर अभाविप की बैठक
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -9763,65- संवाददाता, जसीडीह जसीडीह नगर इकाई गठन को लेकर गुरुवार को हटिया रोड स्थित एक भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई. इस अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो ललित देव ने विद्यार्थी परिषद के चरित्र व कार्यशैली की चर्चा कर विद्यार्थियों को कई जानकारी दी. वहीं जिला […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -9763,65- संवाददाता, जसीडीह जसीडीह नगर इकाई गठन को लेकर गुरुवार को हटिया रोड स्थित एक भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई. इस अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो ललित देव ने विद्यार्थी परिषद के चरित्र व कार्यशैली की चर्चा कर विद्यार्थियों को कई जानकारी दी. वहीं जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल ने नयी इकाई की घोषणा की तथा भारत माता के प्रति समर्पण का भाव अपने अंदर प्रकट करने का संदेश दिया. देवघर कॉलेज अध्यक्ष विष्णुकांत ने परिषद में युवाओं को जुड़ने का आह्वान किया. बैठक में अभाविप का जसीडीह नगर मंत्री अंजन सिंह तथा सह मंत्री निशांत राज,अविनाश कुमार, मनीष सिंह व उज्जवल सिंह को बनाया गया. जबकि नगर कार्यकारिणी में अजय कुमार, आशुतोष कुमार, पिंटू राय, राकेश झा, सौरभ देव, दीपक कुमार, गोलू कुमार व अमोद कुमार को रखा गया. मंच संचालन एएस कॉलेज अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन देवघर नगर मंत्री सौरभ पाठक ने किया. इस अवसर पर देवघर नगर अध्यक्ष ललन मिश्रा, बाजला कॉलेज मंत्री मयूरी गुप्ता, पिंकी कुमारी, अदिति झा, विक्रम यादव, राजीव कुमार दास, रितेश कुमार, विकास मिश्रा, मनीष कुमार उपस्थित थे.