profilePicture

आरोपितों की जमानत अर्जी पर आज होगी बहस

मामला : सारठ में पुलिस-पब्लिक झड़प कादेवघर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सारठ थाना कांड संख्या 121/14 के आरोपित विक्रम सिंह समेत आठ आरोपितों की जमानत आवेदन पर सात नवंबर को बहस होगी. पूर्व से कोर्ट में बहस के लिए दिन तय किया गया है. इस मामले में केस डायरी सारठ थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

मामला : सारठ में पुलिस-पब्लिक झड़प कादेवघर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सारठ थाना कांड संख्या 121/14 के आरोपित विक्रम सिंह समेत आठ आरोपितों की जमानत आवेदन पर सात नवंबर को बहस होगी. पूर्व से कोर्ट में बहस के लिए दिन तय किया गया है. इस मामले में केस डायरी सारठ थाना द्वारा कोर्ट को भेज दी गयी है. अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से जमानत आवेदन पर सुनवाई होगी. आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप है. दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित ग्रामीण मेले के दौरान सारठ बाजार में यह घटना घटी थी, जिसमें 32 को नामजद तथा 100 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आठ आरोपित चार अक्तूबर 2014 से कारा संसीमित हैं.

Next Article

Exit mobile version