अपनी गाड़ी में लिखा लें नंबर, 10 नवंबर से लगेगा फाइन
– लोकल हों या बाहरी, बिना हेलमेट वाले को भी देना होगा फाइन- सीसीआर डीएसपी अजय कुमार ने दी मीडिया को जानकारीसंवाददाता, देवघरट्रैफिक जिला देवघर में अब बिना नंबर की गाडि़यों पर चलने वाले को फाइन देना होगा. इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अजय कुमार ने तीन दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है. श्री कुमार […]
– लोकल हों या बाहरी, बिना हेलमेट वाले को भी देना होगा फाइन- सीसीआर डीएसपी अजय कुमार ने दी मीडिया को जानकारीसंवाददाता, देवघरट्रैफिक जिला देवघर में अब बिना नंबर की गाडि़यों पर चलने वाले को फाइन देना होगा. इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अजय कुमार ने तीन दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है. श्री कुमार ने प्रभात खबर के फोन पर जानकारी दी है कि जिन लोगों की गाडि़यों में नंबर नहीं है, वैसे लोग 10 नवंबर तक अपनी गाडि़यों में नंबर लिखा लें. 10 नवंबर के बाद जिनकी गाडि़यों में नंबर नहीं मिला, वे अपनी गाड़ी सड़क पर नहीं निकालें. 10 नवंबर से बिना नंबर वाली गाडि़यों को कम से कम दो हजार रुपये फाइन लगेगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बाइक चालक लोकल हों या बाहरी, हर वक्त हेलमेट लगा कर चलें. बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले को पकड़े जाने पर फाइन देना होगा. उन्होंने कहा कि यातायात जिला देवघर में परिवहन नियम का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा, इसके लिए आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है.