देवीपुर का छात्र देवघर से हुआ गायब

फोटो गौतम नाम से सिटी में हैदेवघर. देवीपुर थानांतर्गत प्राणडीह निवासी छात्र गौतम कुमार पासवान नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले से पिछले दो दिनों से लापता है. इस संबंध में उसके पिता फाल्गुनी राम ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि गौतम यहां रह कर आरमित्रा स्कूल में नवम कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

फोटो गौतम नाम से सिटी में हैदेवघर. देवीपुर थानांतर्गत प्राणडीह निवासी छात्र गौतम कुमार पासवान नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले से पिछले दो दिनों से लापता है. इस संबंध में उसके पिता फाल्गुनी राम ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि गौतम यहां रह कर आरमित्रा स्कूल में नवम कक्षा में पढ़ता है. मंगलवार को वह गांव जाने की बात कह कर निकला. बुधवार सुबह घर से उसका छोटा भाई आया तब उसे घटना की जानकारी हुई. परिजनों को उसने सूचना दी. इसके बाद परिजन शिकायत देने नगर थाना आये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.