पिपरा में हुआ हुसैनी अखाड़ा

देवीपुर. पिपरा गांव में गुरुवार को हुसैनी अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें करीब दस गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. लाठी, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज करतब लोगों ने दिखाये. बिहार से पहुंचे बरसोती बंधा के खिलाडि़यों ने प्रथम व रजा क्लब झूमरबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. भलुआसार तीसरे स्थान पर रहे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

देवीपुर. पिपरा गांव में गुरुवार को हुसैनी अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें करीब दस गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. लाठी, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज करतब लोगों ने दिखाये. बिहार से पहुंचे बरसोती बंधा के खिलाडि़यों ने प्रथम व रजा क्लब झूमरबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. भलुआसार तीसरे स्थान पर रहे. इस दौरान प्रमुख अशोक यादव, हफीजुल हसन, अखाड़ा संयोजक मो एहतेराम अंसारी, मुखिया रजिया बीबी, किशुन राणा, अखाड़ा कमेटी मो मकसूद अंसारी, मो मोगिन अंसारी, मो अनाउल अंसारी, अब्दुल कादिर, तारीफ हुसैन, मो इदरिश मियां, मो शफीक अंसारी, आदि थे. विधि व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा दलबल के साथ थे.

Next Article

Exit mobile version