खेल पेज के लिए ….चकरमा प्रीमियर लीग में खिलाडि़यों की निलामी 14 को
संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के चकरमा गांव में चकरमा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन 14 नवंबर से किया जायेगा. इसमें कुल आठ टीम हिस्सा लेगी. इस संबंध में आइसीसी चकरमा के अध्यक्ष सुधीर कापरी ने बताया कि गांव में प्रतिभा को उभारने के लिए क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रविवार […]
संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के चकरमा गांव में चकरमा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन 14 नवंबर से किया जायेगा. इसमें कुल आठ टीम हिस्सा लेगी. इस संबंध में आइसीसी चकरमा के अध्यक्ष सुधीर कापरी ने बताया कि गांव में प्रतिभा को उभारने के लिए क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रविवार को खिलाडि़यों की निलामी की जायेगी. इसमें रॉयल चैलेंजर चकरमा, चकरमा इंडियन, चकरमा सुपर किंग, किंग्स इलेवन चकरमा, सनराइजर्स रॉयल, चकरमा वारियर्स व यूथ इलेवन चकरमा के नाम से आठ टीम रहेगी. सभी खिलाडि़यों को कमेटी का नियम मानना होगा. इसे सफल बनाने में कौशल सिंह, सूरज कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, विट्टू कुमार, पिंकू राउत आदि लगे हुए हैं.