मुखिया के साथ र्दुव्यवहार पर प्राथमिकी दर्ज
सारठ: फुलचुवां पंचायत की मुखिया साधना देवी ने अपने साथ र्दुव्यवहार किये जाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया ने पंचायत के गोविंदपुर गांव के ब्रrा प्रसाद राय व युधिष्ठिर प्रसाद राय पर अमर्यादित बरताव करते हुए गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. इस […]
सारठ: फुलचुवां पंचायत की मुखिया साधना देवी ने अपने साथ र्दुव्यवहार किये जाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया ने पंचायत के गोविंदपुर गांव के ब्रrा प्रसाद राय व युधिष्ठिर प्रसाद राय पर अमर्यादित बरताव करते हुए गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में चितरा/ सारठ थाना कांड संख्या 101/2013 भादवि की धारा 341, 323, 354, 379, 504, 34 के तहत दर्ज है. दूसरे पक्ष से ब्रrा प्रसाद राय ने दर्ज मामले में कहा है कि हम दूध बेच कर देवघर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान शांति चौक के समीप मुखिया साधना देवी के कहने पर भुको व मुन्ना ने जेब से नकदी 1200 रुपया सहित आभूषण छीन लिया.
मुखिया साधना देवी के साथ घटना पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहनानंद झा ने निंदा करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. घटना के विरोध में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में सभी मुखिया धरना देंगे. मुखिया कुलदीप सिंह, महेश सिंह ने भी घटना की निंदा की है.