जिला समन्वयक के विरुद्ध गबन का आरोप
– उपमुखिया, जलसहिया व प्रखंड समन्वयक को भी बनाया गया आरोपितविधि संवाददाता, देवघरकुंडा थाना के काशीडीह गांव निवासी सीताराम दास ने पीसीआर दर्ज कराया है, जिसमें पीएचइडी के जिला समन्वयक सुजीत कुमार त्रिवेदी, प्रखंड समन्वयक अनिता कुमारी, चांदडीह पंचायत के उपमुखिया संतोष कुमार झा तथा जलसहिया देवंती देवी को आरोपित किया है. कहा है कि […]
– उपमुखिया, जलसहिया व प्रखंड समन्वयक को भी बनाया गया आरोपितविधि संवाददाता, देवघरकुंडा थाना के काशीडीह गांव निवासी सीताराम दास ने पीसीआर दर्ज कराया है, जिसमें पीएचइडी के जिला समन्वयक सुजीत कुमार त्रिवेदी, प्रखंड समन्वयक अनिता कुमारी, चांदडीह पंचायत के उपमुखिया संतोष कुमार झा तथा जलसहिया देवंती देवी को आरोपित किया है. कहा है कि पीएचइडी तथा मनरेगा से 168 शौचालय बनने की स्वीकृति मिली थी. इस कार्य के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा 7,72,800 रुपये तथा मनरेगा से 5,64,144 रुपये दिया गया था. आरोपितों ने साजिश के तहत महज 62 शौचालय कर निर्माण कराया तथा 106 शौचालय की राशि गायब कर दी. इसकी शिकायत जिला प्रशासन समेत कई अधिकारियों से की पर कार्रवाई नहीं होने पर सीजेएम कोर्ट में केस किया है. इसे पंजीकृत कर लिया है.