नैमीशारण्य में होगी अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक

– देवघर के 50 से अधिक तीर्थपुरोहित लेंगे हिस्सा- पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैनर तले जायेंगे सभी पुरोहित- 27 दिसंबर से होगा दो दिवसीय बैठक संवाददाता, देवघरमहर्षि दधीचि की दानस्थली नैमीशारण्य (उत्तराखंड) में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक 27 व 28 दिसंबर को होगी. इसमें देवघर से 50 से अधिक तीर्थपुरोहित शामिल होंगे. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

– देवघर के 50 से अधिक तीर्थपुरोहित लेंगे हिस्सा- पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैनर तले जायेंगे सभी पुरोहित- 27 दिसंबर से होगा दो दिवसीय बैठक संवाददाता, देवघरमहर्षि दधीचि की दानस्थली नैमीशारण्य (उत्तराखंड) में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक 27 व 28 दिसंबर को होगी. इसमें देवघर से 50 से अधिक तीर्थपुरोहित शामिल होंगे. इसमें देश के सभी तीर्थस्थलों के तीर्थपुरोहित हिस्सा लेंगे. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नैमीशारण्य अपने गोद में कई कहानियों को समेटे हुए हैं. यह ऋषि-मुनियों की स्थली रही है. इसमें महर्षि दधीचि की दान स्थली है. इसके अलावा महर्षि वेद व्यास ने नैमीशारण्य में 18 पुराणों की रचनाएं की थी. यहां मां ललिता देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. देवघर से नैमीशारण्य की दूरी रेल मार्ग से 870 किलोमीटर है. महासभा की बैठक को लेकर तीर्थपुरोहितों में उत्साह है. कई तीर्थपुरोहित अभी से तैयारी में जुट गये हैं.