चुनाव के बाद जिले में चालू होगा दाल भात योजना

-सरकार ने योजना के लिए फंड मुहैया करा दिया है – अब टेंडर से केंद्रों का नहीं होगा चयन – डीएसओ करेंंगे केंद्रो की समीक्षा, स्वीकृति के बाद चालू होगी संवाददाता, देवघर जिले में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना पुन: एक बार चालू होने वाली है. इसके लिए सरकार की ओर से देवघर जिला आपूर्ति विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

-सरकार ने योजना के लिए फंड मुहैया करा दिया है – अब टेंडर से केंद्रों का नहीं होगा चयन – डीएसओ करेंंगे केंद्रो की समीक्षा, स्वीकृति के बाद चालू होगी संवाददाता, देवघर जिले में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना पुन: एक बार चालू होने वाली है. इसके लिए सरकार की ओर से देवघर जिला आपूर्ति विभाग को फंड मुहैया करा दिया गया है. इसे लेकर विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारियों ने आपसी सहमति से योजना का प्रारूप बना लिया है. हालांकि सरकार से मिले गाइड लाइन के अनुसार योजना को चालू करने से पूर्व उसकी विस्तृत समीक्षा करनी है. यदि जरूरी नहीं हुआ तो कुछ केंद्रों को बंद भी किया जायेगा. मगर इसका निर्णय जिला आपूर्ति पदाधिकारी(डीएसओ) व उनकी टीम जांच कर लेगी. क्या कहते हैं डीएसओ इस संबंध में डीएसओ पकंज कुमार सिंह ने बताया कि पहले टेंडर के जरिये जिले में केंद्रों का चयन होता था. इस क्रम में जिले में 14 अलग-अलग केंद्रों के जरिये दाल-भात योजना संचालित हो रही थी. इसमें शहरी क्षेत्र में चार केंद्र संचालित होती है. विभागीय निर्देश के बाद सभी केंद्रों की जांच होनी है. उसके बाद केंद्रों से योजना शुरू की जायेगी. इसके लिए सरकार की ओर से फंड मुहैया करा दिया गया है. मगर विधानसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने व व्यस्तता बढ़ जाने के कारण चुनाव तक योजना को रोक दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version