चुनाव की खबरें00प्0ाालोजोरी
मतदान का मिला प्रशिक्षण फोटो:- 1 प्रशिक्षण देते बीडीओ व अन्य, 2 सहायता केन्द्र में जानकारी देते बीइइओ व अन्यप्रतिनिधि, पालोजोरीविधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सोमवार को अनारकली प्लसट टू विद्यालय, पालोजोरी में पीठासीन पदाधिकारी व पी एक कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में तीन सत्र में 125 प्रशिक्षणार्थियों ने […]
मतदान का मिला प्रशिक्षण फोटो:- 1 प्रशिक्षण देते बीडीओ व अन्य, 2 सहायता केन्द्र में जानकारी देते बीइइओ व अन्यप्रतिनिधि, पालोजोरीविधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सोमवार को अनारकली प्लसट टू विद्यालय, पालोजोरी में पीठासीन पदाधिकारी व पी एक कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में तीन सत्र में 125 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. चुनाव कार्य को संपादित करने के लिए कर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए इसकी विस्तृृत जानकारी दी गयी. बीडीओ विशाल कुमार ने कर्मियों को चुनाव कार्य संपादन के दौरान विशेष रूप से तत्पर रहने व निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए आवश्यक जानकारी दिया. कर्मियों को आवश्यक आंकड़ों की रिपोर्ट बनाने की जानकारी के साथ इवीएम के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचे कर्मियों को सहायता केंद्र के माध्यम से बीइइओ नरेंद्र कुमार ने आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान एसडीओ जेजे सामंता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया व आचार संहिता समेत अन्य जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडब्लूओ सुधीर प्रसाद, बीपीआरओ वीरेंद्र राम, बीपीओ नारायण मंडल, प्रधान सहायक केडी दास, प्रखंड नाजीर फलानंद प्रसाद, बच्चन प्रसाद सिंह, परेश चंद्र राय, विनोद गुप्ता, नितिन कुमार राय, कामदेव भंडारी आदि थे.