मेलर समाज ने लिया प्रत्याशी देने का निर्णय

फोटो 10 चितरा 02 बैठक करते मेलर समाज के लोगचितरा. सोमवार को पंकज राय की अध्यक्षता में बरमरिया गांव में मेलर समाज की बैठक हुई. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर समाज द्वारा रणनीति तैयार की गयी. विधानसभा चुनाव के दौरान मेलर समाज द्वारा प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सारठ विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

फोटो 10 चितरा 02 बैठक करते मेलर समाज के लोगचितरा. सोमवार को पंकज राय की अध्यक्षता में बरमरिया गांव में मेलर समाज की बैठक हुई. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर समाज द्वारा रणनीति तैयार की गयी. विधानसभा चुनाव के दौरान मेलर समाज द्वारा प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सारठ विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड के मेलर समाज के कार्यकताअरं ने भाग लिया. चुनाव के दौरान संगठन मजबूती के लिए छह-छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इस दौरान मुख्य वक्ता केंद्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह मेलर, जामताड़ा जिलाध्यक्ष दुबराज राय मेलर, सारठ प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेलर, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ राय मेलर, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष भोला राय मेलर ने भी संबोधित किया. इस दौरान भवानी राय मेलर, बानेश्वर राय मेलर, गोपाल सिंह मेलर, बिदेशी राय मेलर, जगदीश राय मेलर, अनुज राय मेलर, नन्दलाल सिंह मेलर, जयदेव राय मेलर, नागो राय मेलर, श्याम सुन्दर राय मेलर, काली सिंह मेलर आदि थे.

Next Article

Exit mobile version