इंदिरा आवास के लिए भटक रहे हैं जरूरतमंद

जसीडीह: सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व जरूरतमंदों को इंदिरा आवास मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए जिले में करोड़ों रुपये की राशि भी उपलब्ध करा रखी है. इसके बाद भी देवघर प्रखंड के हजारों जरूरत मंद लोग आवेदन देकर इंदिरा आवास के लिए भटक रहे हैं. विमल दास (दैनिक मजदूर), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

जसीडीह: सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व जरूरतमंदों को इंदिरा आवास मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए जिले में करोड़ों रुपये की राशि भी उपलब्ध करा रखी है. इसके बाद भी देवघर प्रखंड के हजारों जरूरत मंद लोग आवेदन देकर इंदिरा आवास के लिए भटक रहे हैं.

विमल दास (दैनिक मजदूर), पुन्नू दास ( जूता चप्पल मरम्मत का काम करने वाला) आदि ने बताया कि इंदिरा आवास के लिए प्रखंड कार्यालय और जनप्रतिनिधि को आवेदन दिया. लेकिन आज तक दिये गये आवेदन पर न तो पदाधिकारी और नहीं जन प्रतिनिधि ने कोई विचार किया. ऐसे में निराश होकर बैठ गये. उधर बीडीओ प्यारे लाल ने कहा कि इंदिरा आवास के लिए आरक्षण कोटा निर्धारित है.

66 प्रतिशत एससी व एसटी, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक, तीन प्रतिशत विकलांग और 22 प्रतिशत पिछड़ी सहित सामान्य जाति के लिए है. उन्होंने कहा कि प्राप्त सूची व आरक्षण कोटा के तहत अत्यधिक जरूरतमंद को इंदिरा आवास मुहैया करा दिया गया है. करीब तीन सौ एससी, एसटी और पिछड़ी सहित एक हजार सामान्य जाति लोगों को इंदिरा आवास नहीं मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version