बेटियों की इज्जत कैसे बचेगी

देवघर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को देवघर आयेंगे. राष्ट्रपति से विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्रओं को रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय की छात्रएं राष्ट्रपति से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं. विद्यालय की कक्षा आठवीं की पांच छात्र श्रुति झा, अंकिता, शालिनी, प्रिया वर्मा व सविता कुमारी को राष्ट्रपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

देवघर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को देवघर आयेंगे. राष्ट्रपति से विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्रओं को रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय की छात्रएं राष्ट्रपति से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं.

विद्यालय की कक्षा आठवीं की पांच छात्र श्रुति झा, अंकिता, शालिनी, प्रिया वर्मा व सविता कुमारी को राष्ट्रपति से मिलने का मौका भी मिलेगा. इन लड़कियों के मन में कई सवाल उमड़-घुमड़ रहा है. छात्रओं ने कहा कि ‘देश की बेटियों की इज्जत कैसे बचेगी’ का सवाल करूंगी.

पुराना मीना बाजार की छात्राएं सुनायेंगी पीड़ात्नमध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत पांच छात्राएं भी केकेएन स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होंगी. चिह्न्ति पांच छात्रएं कल्पना कुमारी, रिया कुमारी, मानषी कुमारी, नीतू कुमारी व सरस्वती कुमारी को महामहिम से सवाल पूछने का मौका मिले तो वो लड़कियों के स्कूल आवागमन के लिए बस उपलब्ध कराने की मांग करेंगे. इसका खुलासा स्कूल कार्यक्रम में शामिल होने वाली छात्राओं से प्रभात खबर द्वारा पूछे गये सवाल से हुआ. महामहिम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रओं ने तैयारी पूरी कर ली हैं.

Next Article

Exit mobile version