फाइनल मॉक ड्रील सफल

देवघर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर फाइनल मोक ड्रील सोमवार को सफल रहा. मोक-ड्रील में राष्ट्रपति का कारकेट हवाई अड्डे से निर्धारित समय में चला. सर्वप्रथम कारकेड बाबा मंदिर पहुंचा. यहां से जायजा लेने के पश्चात कारकेड परिसदन के लिए चला. परिसदन में जायजा लेने के बाद मुख्य समारोह स्थल केके एन स्टेडियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

देवघर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर फाइनल मोक ड्रील सोमवार को सफल रहा. मोक-ड्रील में राष्ट्रपति का कारकेट हवाई अड्डे से निर्धारित समय में चला. सर्वप्रथम कारकेड बाबा मंदिर पहुंचा.

यहां से जायजा लेने के पश्चात कारकेड परिसदन के लिए चला. परिसदन में जायजा लेने के बाद मुख्य समारोह स्थल केके एन स्टेडियम के लिये निकला. कारकेड सत्संग चौक, कचहरी रोड, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, सर्राफ स्कूल होते हुए केके एन स्टेडियम पहुंचा.

मुख्य गेट के पास वीआइपी पार्किग स्थल पर कारकेड की गाड़ियां लगी. इसके बाद अतिथि को रिसीव कर मंच तक ले जाने का पूर्वाभ्यास किया गया. मोक ड्रील में खुद एसपी सुबोध प्रसाद सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे. इसके पूर्व स्टेडियम की विधि व्यवस्था के प्रभारी एसपी विपुल शुक्ला व एसी अजीत शंकर ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की हाजिरी ली. सभी को कर्तव्य बोध कराया और ड्यूटी की जगह बताया गया. इस प्रकार मोक ड्रील सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version