अपहरणकांड के चार आरोपितों को झटका
देवघर. सीजेएम की अदालत ने चार काराधीन आरोपित नीतेश कुमार झा, दिलीप कुमार महथा, निर्मल महथा तथा चंदन महथा को जमानत नहीं दी है. इन चारों को देवघर नगर थाना कांड संख्या 624/14 का आरोपित बनाया गया है. बिहार राज्य के कटोरिया थाना के घघरजोरी गांव निवासी शंकर मंडल ने अपहरण का आरोप लगाया है. […]
देवघर. सीजेएम की अदालत ने चार काराधीन आरोपित नीतेश कुमार झा, दिलीप कुमार महथा, निर्मल महथा तथा चंदन महथा को जमानत नहीं दी है. इन चारों को देवघर नगर थाना कांड संख्या 624/14 का आरोपित बनाया गया है. बिहार राज्य के कटोरिया थाना के घघरजोरी गांव निवासी शंकर मंडल ने अपहरण का आरोप लगाया है. पांच लाख रुपये फिरौती की नीयत से अपहरण करने का खुलासा एफआइआर में है. यह घटना 16 अक्तूबर, 2014 को नंदन पहाड़ स्थित रेलवे लाइन के पास घटी थी. इसी अदालत द्वारा देवघर थाना कांड संख्या 37/14 के आरोपित अविनाश सिंह ने सरेंडर किया और जमानत की याचना की. इन पर सांढ़ चोरी कर बेचने का आरोप है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी गयी. एक और मामला देवघर (कुंडा) थाना कांड संख्या 520/14 के आरोपित रोहित हाजरा को राहत नहीं दी गयी. शहीद आश्रम रोड निवासी महादेव सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है और लूटपाट का आरोप लगाया है.