मानव-व्यापार निरोध इकाई रेल मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम पहुंची देवघर

– 26 अप्रैल 2013 को छपरा स्टेशन पर मिला था दीपक- वाचस्पति नगर देवघर का बताया था पता- पिता गजेंद्र राय व मां इंदू देवी को बताया- छपरा रेल थाने में दर्ज है मामला, छानबीन में पहुंचे एसआइ रामाशीष पासवान- नहीं मिला सुरागसंवाददाता, देवघरमानव व्यापार निरोध इकाई रेल, मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम मंगलवार को देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

– 26 अप्रैल 2013 को छपरा स्टेशन पर मिला था दीपक- वाचस्पति नगर देवघर का बताया था पता- पिता गजेंद्र राय व मां इंदू देवी को बताया- छपरा रेल थाने में दर्ज है मामला, छानबीन में पहुंचे एसआइ रामाशीष पासवान- नहीं मिला सुरागसंवाददाता, देवघरमानव व्यापार निरोध इकाई रेल, मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम मंगलवार को देवघर पहुंची. यहां एक 10 वर्षीय बच्चे के परिजनों की खोज में उक्त पुलिस टीम यहां पहुंची थी. नगर थाने की गश्ती दल के साथ मानव व्यापार निरोध इकाई रेल मुजफ्फरपुर से पहुंचे एसआइ रामाशीष पासवान ने शहर के कई इलाकों में छान मारा. बावजूद बच्चे के परिजनों को पता नहीं चल पाया. श्री पासवान के अनुसार 26 अप्रैल 2013 को छपरा स्टेशन पर गुम हुआ. 10 वर्षीय दीपक कुमार को किसी ने रेल थाना पहुंचा दिया था. रेल पुलिस के पास उसने काउंसलिंग के दौरान अपना पता वाचस्पति नगर देवघर बताया था. पिता का नाम गजेंद्र राय, मां इंदू देवी, भाई मनीष, अनिष व बहन का नाम आरती बताया था. इसके बाद सीडब्लूसी बाल कल्याण समिति के नौशाद के साथ दो बार बच्चे को देवघर भेजा गया था, लेकिन उसके परिजनों को पता नहीं चल पाया था. बाद में रेल थाना छपरा में कांड संख्या 65/14 भादवि की धारा 363, 365 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ की गयी. इसी क्रम में श्री पासवान यहां पहुंचे हैं. अब तक दीपक के परिजनों को वे नहीं खोज पाये हैं. नगर थाना गश्ती दल के साथ कई इलाके को छान मारा. बावजूद दीपक के परिजनों को सुराग नहीं मिल पाया. उन्होंने कई शहर वासियों से भी वाचस्पति नगर के बारे में पूछा लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल पाया.

Next Article

Exit mobile version