चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण
देवघर. विधानसभा चुनाव को लेकर डाबरग्राम पुलिस लाइन में एक्सप्लोसिव बचाव व बम डिफ्यूज करने का प्रशिक्षण मंगलवार को भी पुलिसकर्मियों को दिया गया. दो पाली में अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों को बूथ पर पहुंचने के पूर्व चुनाव में कैसी व क्या सावधानी बरतनी है, इस पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि […]
देवघर. विधानसभा चुनाव को लेकर डाबरग्राम पुलिस लाइन में एक्सप्लोसिव बचाव व बम डिफ्यूज करने का प्रशिक्षण मंगलवार को भी पुलिसकर्मियों को दिया गया. दो पाली में अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों को बूथ पर पहुंचने के पूर्व चुनाव में कैसी व क्या सावधानी बरतनी है, इस पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि जंगली इलाके में पैदल चलना चाहिए. जहां नई मिट्टी दिखे उस रास्ते में नहीं जाना चाहिए. ऐसी स्थिति में मेटल डिटेक्टर व बम निरोधी जांच की जानी चाहिए. इसके अलावे फ्लाइंग स्क्वायड जांच के बारे में भी पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गयी.