छात्रा के भगाने की शिकायत पर परेशान रही पुलिस

देवघर. एक छात्रा को अगवा कर भगाने की शिकायत पर सोमवार देर रात से ही नगर पुलिस परेशान रही. शिकायत मिलते ही थाने के सभी पदाधिकारी निकले. इधर-उधर जांच-पड़ताल भी किया. बाद में पुरनदाहा मुहल्ले के एक युवक व जटाही मोड़ के समीप के एक युवक को पूछताछ के लिये थाना लाया. मंगलवार दिनभर दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

देवघर. एक छात्रा को अगवा कर भगाने की शिकायत पर सोमवार देर रात से ही नगर पुलिस परेशान रही. शिकायत मिलते ही थाने के सभी पदाधिकारी निकले. इधर-उधर जांच-पड़ताल भी किया. बाद में पुरनदाहा मुहल्ले के एक युवक व जटाही मोड़ के समीप के एक युवक को पूछताछ के लिये थाना लाया. मंगलवार दिनभर दोनों युवकों को थाने में ही रखा गया. बाद में पुलिस को सूचना मिली कि लड़की भागलपुर चली गयी. इसके बाद दोनों युवकों को नगर थाने से शाम में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. हालांकि इस संबंध में पूछने पर नगर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version