जिला शिक्षा अधीक्षक ने की समीक्षा

फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : ————— मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति विभाग गंभीर- प्रखंड के पदाधिकारियों को दिये गये आवश्यक निर्देश- डीएसइ ने प्रखंड पदाधिकारियों से मांगा सात दिनों में अद्यतन रिपोर्टसंवाददाता, देवघर झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली एवं रैंप की अद्यतन स्थिति की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : ————— मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति विभाग गंभीर- प्रखंड के पदाधिकारियों को दिये गये आवश्यक निर्देश- डीएसइ ने प्रखंड पदाधिकारियों से मांगा सात दिनों में अद्यतन रिपोर्टसंवाददाता, देवघर झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली एवं रैंप की अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने की. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों से कहा कि बूथों पर बुनियादी जरूरत की स्थिति क्या है. पूरी रिपोर्ट सात दिनों में सौंपें. जहां कहीं भी बिजली, पानी, शौचालय आदि की स्थिति दयनीय है. वहां मरम्मत कराकर उपयोग के लायक बनायें. बैठक में एपीओ सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे. 13 नवंबर तक करें पांच करोड़ का सामंजन समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम से संबंधित लेखा-जोखा का सामंजन 13 नवंबर तक हर हाल में करें ताकि राज्य मुख्यालय को समय पर रिपोर्ट भेजा जा सके. निर्देशानुसार सामंजन नहीं किया गया तो संबंधित पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसएमसी का प्रशिक्षण 20 सेविद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर 20 नवंबर से प्रारंभ होगा. प्रथम चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 30 नवंबर तक चलेगा. द्वितीय चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा. शेष प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा चुनाव के बाद होगा. प्रशिक्षण देने की जवाबदेही मास्टर ट्रेनर की होगी.

Next Article

Exit mobile version