अनुमंडल कार्यालय में बैरिकेटिंग का काम पूरा

– 100 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग की गई – नामांकन के दौरान प्रत्याशी व उसके साथ मात्र पांच व्यक्ति कर सकते हैं प्रवेश देवघर. अनुमंडल कार्यालय सह निर्वाची पदाधिकारी (संख्या-15) के कार्यालय में 19 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. मगर इससे पूर्व आयोग के निर्देशानुसार अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

– 100 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग की गई – नामांकन के दौरान प्रत्याशी व उसके साथ मात्र पांच व्यक्ति कर सकते हैं प्रवेश देवघर. अनुमंडल कार्यालय सह निर्वाची पदाधिकारी (संख्या-15) के कार्यालय में 19 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. मगर इससे पूर्व आयोग के निर्देशानुसार अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यालय से सटे 100 मीटर के दायरे में बैरिकेटिंग करवाया गया है. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने बैरिकेटिंग कराने को लेकर पूरे कचहरी परिसर का जायजा लिया था. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि परिसर में प्रत्याशियों के साथ पांच लोगों व तीन वाहनों से ज्यादा के प्रवेश पर निषेध रहेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए परिसर में बैरिकेटिंग करने व कई जगह प्रवेश के लिए गेट बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version