23 को होगा बिल्डर्स एसोसिएशन का गठन, क वायद तेज
– 23 नवंबर को होगी विधिवत घोषणा – आधा दर्जन से अधिक बिल्डरों ने निगम में जमा किया आवेदन संवाददाता, देवघर शहर में बिल्डर्स एसोसिएशन के गठन को लेकर कवायद तेज हो गयी है. इस बाबत मंगलवार को होटल अंजुला मेंशन के सभागार में शहर के सभी बिल्डरों की बैठक हुई. इस दौरान बिल्डरों ने […]
– 23 नवंबर को होगी विधिवत घोषणा – आधा दर्जन से अधिक बिल्डरों ने निगम में जमा किया आवेदन संवाददाता, देवघर शहर में बिल्डर्स एसोसिएशन के गठन को लेकर कवायद तेज हो गयी है. इस बाबत मंगलवार को होटल अंजुला मेंशन के सभागार में शहर के सभी बिल्डरों की बैठक हुई. इस दौरान बिल्डरों ने निगम की ओर से समाचार पत्रों में जारी किये गये विज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की मांग की गयी है. इस परिस्थिति में बिल्डर्स एसोसिएशन का गठन जरूरी समझा गया. इसके लिए सभी व्यवसायियों ने 23 नवंबर की तिथि निर्धारित की. उस तिथि को बिल्डरों की ओर से विधिवत घोषणा की जायेगी. इससे पूर्व सभी व्यवसायियों ने नगर निगम की ओर से जारी किये गये विज्ञापन के आधार पर शहर के आधा दर्जन से अधिक बिल्डरों ने निगम के कार्यालय पहुंच कर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक फीस के साथ अपना आवेदन जमा किया. आज की बैठक में नमन एसोसिएट्स के संजीत सिंह, त्रिदेव कंस्ट्रक्शन के विश्वनाथ तिवारी, आइपीसी इंंफ्रस्ट्रक्चर के जितेश राजपाल व संजय झा, राजपाल डेवलपर्स के बमबम झा, मालवीय डेवलपर्स के संजय मालवीय, विनायक होम्स के शंकर सिंह, शिव साईं इंफ्रास्ट्रक्चर के भानु सिंह व पिनाक इंफ्रास्ट्रक्चर के अमर राय आदि शामिल थे.